गोनू झा की कहानियाँ : (मैथिली कहानी)

Gonu Jha Ki Kahaniyan (Maithili Stories in Hindi)

यूँ तो गोनू झा की गणना बीरबल, गोपाल भांड़, तेनाली राम तथा मुल्ला-दो पियादा के समकक्ष की जाती रही है, किन्तु कई बातों में उनका अपना अलग व्यक्तित्व भी रहा है-और वह था उनका फक्कड़पन! आर्थिक-मानसिक परेशानियों में भी वह कभी विचलित नहीं होते थे । कठिन से कठिन परिस्थितियों को भी बड़ी सहजता से ग्रहण करना उनकी विशेषता थी ।
जनश्रुति के अनुसार गोनू झा का जन्म दरभंगा जिला (बिहार-मिथिलांचल) के अन्तर्गत 'भरौरा' गाँव में लगभग पाँच सौ वर्ष पूर्व एक गरीब किसान परिवार में ऐसे समय हुआ था जब धर्मांधता और रूढ़िवादिता का बोलबाला था । बड़े जमींदार राजा कहलाते थे । दरबारियों के हाथ में शासन से प्रजा त्रस्त थी । चापलूस दरबारियों के चंगुल से प्रजा को बचाने में जहाँ गोनू झा का महत्त्वपूर्ण योगदान था, वहीं उन्होंने साधुओं के वेश में ढोंगियों से भी लोहा लिया । त्रस्त जन गोनू झा को ही अपनी समस्याओं से अवगत कराते और गोनू झा बड़ी से बड़ी समस्या को चुनौतीपूर्वक स्वीकार कर सहजता से समाधान निकाल लेते थे । उनकी हाजिरजवाबी तो लाजवाब थी ही, प्रखर प्रतिभा के साथ प्रत्युत्पन्न बुद्धिसम्पन्न व्यक्ति थे-गोनू झा ।
बिहार में गोनू झा की रोचक कथाएँ जन-जन की जुबान पर उसी प्रकार विद्यमान हैं, जिस प्रकार मिथिला-कोकिल विद्यापति के सुमधुर गीत सभी के कंठहार बने हुए हैं; गोनू झा की कथाएँ लोगों में ऐसी रच-बस गई हैं कि लोकोक्तियों का रूप धारण कर चुकी हैं ।

गोनू झा की मैथिली कहानियाँ हिंदी में

Gonu Jha Ki Kahaniyan (Maithili Stories in Hindi)

  • गोनू झा की कुश्ती
  • कोड़ों की सजा
  • चार पंक्तियों में रामायण
  • सूद-मूल बराबर
  • पोथी हुई समाप्त
  • रात का भाव
  • गोनू की बहादुरी
  • पंडिताइन का सहारा
  • नहले पर दहला
  • जैसे को तैसा
  • खेत जोत गए चोर
  • असम्भव हुआ सम्भव
  • गुलाब की सुगन्ध
  • कर्म ही पूजा है
  • अथ कनौसी कथा
  • बात ऐसे बनी
  • पेड़ पर जेवर
  • शुद्ध मिठाई का भोज
  • गोनू झा की नियुक्ति
  • लालच बुरी बला है भाई !
  • माँ काली का वरदान
  • आतिशबाजी का सामान
  • भाई को सीख
  • अपनों का सच
  • गोनू झा को 'मृत्यु दंड'
  • धन की सुरक्षा का कारण
  • गोनू झा की शरण में दरबारी
  • स्वर्ग से वापसी
  • दाढ़ी के बाल से मुक्ति का मार्ग
  • माघ अमावस्या पर ढेले का टोटका
  • साधु बन गए गोनू झा
  • उपदेशी को सबक
  • चोरों ने तौबा कर ली
  • खेत की सिंचाई
  • आँखों की तौल
  • कंजूस राजा को नसीहत
  • मिथिला से चोरों का सफाया
  • ठग उन्मूलन अभियान
  • गंगा का आशीर्वाद
  • कृतघ्न प्राणी
  • दूध से भागने वाली बिल्ली
  • अन्धों की सूची में महाराज
  • अथ श्रीबैल कथा
  • बौराये भोनू का बचाव
  • धान का चढ़ावा
  • गोनू झा हुए पराजित
  • पड़ोसी का पीढ़ा
  • समान वितरण व्यवस्था
  • गोनू झा और सच्ची गप्प
  • गोनू झा मरे! गांव को पढ़े!!
  • गोनू झा की चतुराई