Varalotti Rengasamy
वरलोट्टि रंगसामी

श्रीधर नाम से लोकप्रिय तमिल लेखक वरलोट्टि रंगसामी अपने परिवार के साथ तमिलनाडु के मदुरै नगर में रहते हैं। अकाउंटेंट होने के कारण वे मानव जीवन में पैसे के महत्व और मनुष्य और पैसे के परस्पर संबंध को बहुत भावुकता और सच्चाई से चित्रित करते हैं। वे 1998 से लिख रहे हैं। अभी तक उनकी 250 कहानियाँ व अन्य रचनाएँ तमिल तथा अंग्रेज़ी में प्रकाशित हुई हैं। उनके दो कहानी संग्रह, एक रोमांचक उपन्यास, एक प्रेरणादायक निबंधों का संग्रह और एक अनुवाद प्रकाशित हो चुके हैं। अंग्रेज़ी में "द वीकर सेक्स'" नाम से उनका एक कहानी संग्रह भी प्रकाशित हुआ है। उनकी कहानी "मन्निप्पु" को तमिलनाडु सरकार द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द्र के लिए पुरस्कृत भी किया गया है।

Tamil Stories in Hindi : Varalotti Rengasamy

तमिल कहानियाँ हिन्दी में : वरलोट्टि रंगसामी