Malayattoor Ramakrishnan
मलयाट्टूर रामकृष्णन

मलयालम के सुविख्यात कथाकार मलयाट्टूर रामकृष्णन (27 मई 1927 - 27 दिसंबर 1997) का जन्म पालक्काड् जिले के कल्पात्ति गाँव में हुआ। कुछ काल तक वे अधिवक्ता रहे। फिर मजिस्ट्रेट के रूप में काम किया। 1957 में आई.ए.एस. में प्रविष्ट हुए। सब—कलेक्टर, क्लेक्टर, सरकारी सचिव आदि पदों पर भी रहे। 1981 में आई.ए.एस से इस्तीफा देकर स्वतंत्र लेखन करने लगे। केरल ललित कला अकादेमी के अध्यक्ष रहे। चित्रकार और कार्टूनिस्ट के रूप में भी वे मशहूर थे। उन्होंने 200 से ज्यादा कहानियाँ लिखीं। ‘वेरुकल्’ (जड़ें), ‘यंत्रम्’ (यंत्र), ‘यक्षी’ सहित दर्जन उपन्यास लिखे। साहित्य—सेवा के लिए उन्हें ‘केरल साहित्य अकादेमी पुरस्कार’, ‘वयलार अवार्ड’ आदि मिले।

Malayalam Stories Hindi : Malayattoor Ramakrishnan

मलयालम कहानियां हिन्दी में : मलयाट्टूर रामकृष्णन