Mahim Bora
महिम बरा

महिम ब'रा (1924-2016) असमिया के नामी और लोकप्रिय कथाकार थे । महिम बरा असम साहित्य सभा के अध्यक्ष रहे । उन्होंने अधिकतर ग्रामीण जीवन पर केंद्रित उपन्यास व कहानियों की रचना की। 2001 में उन्हें 'एधानी माहीर हाँही' उपन्यास के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला। महिम ब'रा की सबसे बड़ी विशेषता है सूक्ष्म दृष्टि-सम्पन्न, रोचक वर्णन शैली। वे अपनी कथा को रस लेकर, आराम से, धैर्यपूर्वक सुनाते हैं पर कहने का ढंग इतना आकर्षक होता है कि सुनने वाला एक क्षण के लिए भी अपना ध्यान नहीं हटा पाता।