Isabel Allende
इजाबेल अलेंदे

इजाबेल एंजेलिका अलेंदे ल्लोना स्पेनिश भाषा की चिली लेखक हैं । उन्हें मार्केज़ और नेरुदा से प्रभावित माना जाता है, स्त्री के अनुभवों पर आधारित उनकी कहानियों में मिथ और यथार्थ आपस में गूंथे रहते हैं । उनका जन्म 2 अगस्त 1942 को लीमा में हुआ। अलेंदे के कार्यों में कभी-कभी जादुई यथार्थवाद शैली के पहलू शामिल होते हैं, द हाउस ऑफ द स्पिरिट्स (ला कासा डे लॉस एस्पिरिटस, 1982) और सिटी ऑफ द बीस्ट्स (ला सिउदाद डे लास बेस्टियास, 2002) जैसे उपन्यासों के लिए उनको जाना जाता है। उनको स्पेनिश-भाषा का दुनिया का सबसे व्यापक रूप से पढ़ा जाने वाला लेखक कहा गया है। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें 2014 के Presidential Medal of Freedom से सम्मानित किया।